कुडनकुलम को भूकंप से खतरा, विरोध तेज - Zee News हिंदी

कुडनकुलम को भूकंप से खतरा, विरोध तेज

ज़ी न्यूज ब्यूरो
कुडनकुलम/चेन्नई : इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप समूह समेत तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में महसूस किए गए झटकों से राज्य में निर्माणाधीन कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना (केकेएनपीपी) को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कुडनकुलम संयंत्र विरोधी आंदोलनकारियों ने संयंत्र का काम तत्काल रोकने की मांग की है।

 

एमएएनई ने जारी अपने बयान में कहा, 'हम लोगों का सोचना है कि भूकंप और सुनामी कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना को प्रकृति की एक चेतावनी है। हमारी मांग है कि इंडोनेशिया में भूकंप से आई भारी तबाही के बाद कुडनकुलम परमाणु संयंत्र में चल रहे कार्य को तत्काल प्रभाव से रोका जाना चाहिए। इस तरह के हादसे तमिलनाडु के लिए भी खतरे की घंटी है।'

 

हालांकि केकेएनपीपी के साइट निदेशक डॉ. एम. काशीनाथ बालाजी ने पत्रकारों को बताया कि परमाणु संयंत्र पूरी तरह सुरक्षित हैं और भूकंप के बावजूद इसके काम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, लेकिन परमाणु उर्जा परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा को लेकर एक बैठक की है। उन्होंने कहा, हमें भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (ईनकाईस) ने अलर्ट जारी किया है तथा संयंत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। किसी को भयभीत होने की जरूरत नहीं है।

First Published: Thursday, April 12, 2012, 13:26

comments powered by Disqus