कुडनकुलम प्रोजेक्ट अप्रैल तक चालू होने की संभावना

कुडनकुलम प्रोजेक्ट अप्रैल तक चालू होने की संभावना

नई दिल्ली : बहुप्रतीक्षित कुडनकुलम परमाणु उर्जा परियोजना के अप्रैल तक चालू होने की संभावना है।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने आज लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि कुडनलकुलम परमाणु उर्जा परियोजना की यूनिट एक और यूनिट दो को क्रमश: अप्रैल और अक्तूबर 2013 तक चालू करने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

नारायणसामी ने कहा कि इन दो यूनिटों से पैदा होने वाली दो हजार मैगावाट बिजली में से तमिलनाडु को 925 मैगावाट, केरल को 266 मैगावाट , कर्नाटक को 442 मैगावाट तथा पुडुचेरी को 67 मैगावाट बिजली आवंटित की गयी है। उन्होंने बताया कि सरकार तमिलनाडु को अतिरिक्त सौ मैगावाट उर्जा देने की मांग पर विचार करने पर सहमत हो गयी है।’’ इन दो यूनिटों से उत्पादित कुछ बिजली का आवंटन अभी नहीं किया गया है।

एक अन्य सवाल के जवाब में नारायणसामी ने कहा कि परमाणु उर्जा नियामक बोर्ड ने कुडनकुलम परमाणु उर्जा परियोजना की यूनिट एक के दूसरे हीट अप तथा पूरे सिस्टम की जांच को 24 जनवरी को मंजूरी प्रदान कर दी थी।

उन्होंने बताया कि भारतीय परमाणु उर्जा निगम लिमिटेड के इंजीनियर एईआरबी की टीम की मौजूदगी में कई परीक्षणों में जुटे हैं और पिछले डेढ़ माह से परियोजना स्थल पर ही डेरा डाले हुए हैं।

परमाणु उर्जा संयंत्रों की सुरक्षा के मुद्दे पर नाराणसामी ने कहा कि तटीय इलाकों में स्थापित परमाणु उर्जा स्टेशनों को भूकंप , सुनामी , समुद्री तूफान , बाढ़ आदि संबंधी सभी तकनीकी मापदंडों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

नारायणसामी ने बताया कि दिसंबर में एईआरबी ने दूसरे हीट अप परीक्षण को मंजूरी प्रदान कर दी थी जिसके तहत पूरे परमाणु उर्जा संयंत्र की सभी प्रणालियों को उनकी संचालन क्षमता तथा सुरक्षा की दृष्टि से जांचा गया। उन्होंने बताया कि इन परीक्षणों के दौरान इंजीनियरों ने कुछ संयंत्रों के उपकरणों में थोड़ा बदलाव पाया और यह महसूस किया गया कि कुछ मरम्मत का काम किए जाने की जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 6, 2013, 17:02

comments powered by Disqus