Last Updated: Tuesday, June 5, 2012, 08:52
नई दिल्ली : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने सोमवार को केंद्र सरकार से कुडनकुलम परमाणु विद्युत संयंत्र (केएनपीपी) के आस-पास रहने वाले लागों को आवासीय सुविधा मुहैया कराने के लिए 300 करोड़ रुपये उनकी सरकार को अलग से दिए जाने का अनुरोध किया है।
जयललिता ने कहा, हमारी सरकार ने केएनपीपी के आस-पास रहने वाले लोगों से आवासीय सुविधा मुहैया कराने का वादा किया था जिसे पूरा करने के लिए 300 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी। यह खर्च हमारी सरकार वहन करे, यह उचित नहीं है। राज्य सरकार को योजनाओं के मद में आवंटित की जाने वाली राशि के अतिरिक्त 300 करोड़ रुपये कराए जाएं।
उन्होंने कहा, राज्य सरकार ने संयंत्र विरोधी आंदोलन खत्म करने के लिए यह वादा किया था। संयंत्र के आस-पास आवासीय परिसर बनने से केंद्र सरकार को परमाणु ऊर्जा के सम्बंध में दीर्घकालिक नीति बनाने में लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री जयललिता ने यह बात वर्ष 2012-13 की वार्षिक योजना प्रारूप पर चर्चा के लिए योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया के साथ बैठक के दौरान कही। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 5, 2012, 08:52