‘कुडनकुलम में कोई दुर्घटना नहीं घटी’ - Zee News हिंदी

‘कुडनकुलम में कोई दुर्घटना नहीं घटी’


मुंबई : भारतीय परमाणु विद्युत निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने मंगलवार को कहा कि कुडनकुलम परमाणु विद्युत संयंत्र (केएनपीपी) में कोई दुर्घटना नहीं घटी है, जैसा कि कुछ हलकों में कहा जा रहा है। एनपीसीआईएल के कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट प्लानिंग एवं कम्युनिकेशंस) एन. नागैच ने एक बयान में कहा कि कुछ शरारती तत्व एसएमएस के जरिए यह अफवाह फैला रहे हैं कि संयंत्र में एक दुर्घटना घटी है।

 

संदेशों में कहा गया है कि कुडनकुलम संयंत्र के एक बॉयलर में हुए विस्फोट से कई कर्मचारी घायल हो गए हैं। नागैच ने कहा कि हम इन बिल्कुल निराधार अफवाहों को खारिज करते हैं और इसके पीछे के गलत इरादों की निंदा करते हैं। केएनपीपी सुरक्षित है, काम सहजरूप में पूर्णता की ओर आगे बढ़ रहा है और सभी नियामक व सुरक्षा उपायों के पूरा हो जाने के बाद यह संयंत्र काम करना शुरू कर देगा।

 

नागैच ने कहा कि संयंत्र के 1,000 मेगावाट क्षमता वाले प्रत्येक रिएक्टर तीसरी पीढ़ी से भी आगे के रिएक्टर हैं, और उनमें आधुनिक सुरक्षा तकनीक लगे हुए हैं, और वे दुनिया के सबसे सुरक्षित रिएक्टरों में से हैं।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 8, 2012, 17:54

comments powered by Disqus