कुडनकुलम में बिजली उत्पादन की प्रक्रिया शुरू

कुडनकुलम में बिजली उत्पादन की प्रक्रिया शुरू

कुडनकुलम में बिजली उत्पादन की प्रक्रिया शुरूचेन्नई : परमाणु ऊर्जा नियामकों से मंजूरी मिलने के बाद तमिलनाडु के कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना (केएनपीपी) की प्रथम इकाई से 500 मेगावॉट बिजली का उत्पादन करने की दिशा में काम शुरू हो गया है।

भारतीय परमाणु विद्युत निगम (एनपीसीआईएल) को उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक संयंत्र को ग्रिड से जोड़ दिया जाएगा। परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (एईआरबी) के सचिव आर. भट्टाचार्य ने गुरुवार को बताया कि हमने केएनपीपी की पहली इकाई की निर्धारित उत्पादन क्षमता का 50 प्रतिशत उत्पादन करने की अनुमति दी है।

एईआरबी की मंजूरी के बाद एनपीसीआईएल ने केएनपीपी की प्रथम इकाई में उत्पादन कार्य शुरू किया। केएनपीपी के साइट निदेशक आरएस सुंदर ने से कहा कि हमें उम्मीद है कि इस संयंत्र से 500 मेगावॉट बिजली इस महीने के अंत तक ग्रिड से जोड़ दी जाएगी। एनपीसीआईएल तिरुनेलवेली जिले के कुडनकुलम में 1000 मेगावॉट के दो रूसी परमाणु रिएक्टर स्थापित कर रही है।

कई वर्षों के विलंब के बाद 1000 मेगावाट का पहला परमाणु रिएक्टर 13 जुलाई को शुरू हुआ। यह देश का 21वां परमाणु बिजली संयंत्र है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 15, 2013, 17:49

comments powered by Disqus