Last Updated: Thursday, November 10, 2011, 09:35

चेन्नई : प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने गुरुवार को कहा कि विवादास्पद कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र में निर्माण कार्य रोक दिया गया है लेकिन मरम्मत से जुड़ी आवश्यक गतिविधियां चल रही हैं।
सामी ने कहा कि पहले परमाणु संयंत्र का कार्य पूरा हो गया है, लेकिन अगले महीने इसे चालू करने की निर्धारित योजना स्थानीय लोगों के विरोध के कारण ‘कुछ महीनों’ के लिए विलंबित हो गई है। स्थानीय लोग सुरक्षा कारणों से इस परियोजना को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
सामी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि संयंत्र में निर्माण कार्य रोक दिया गया है, लेकिन चूंकि मरम्मत कार्य महत्वपूर्ण है इसलिए हमारे वैज्ञानिक और इंजीनियर काम जारी रखे हुए हैं। हमने मुख्यमंत्री (जयललिता) से कहा है कि मरम्मत कार्य होना चाहिए और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तमिलनाडु की कैबिनेट के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और निर्माण कार्य को रोक दिया है एवं स्थानीय लोगों के भय को खत्म करने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 10, 2011, 18:22