'कुडनकुलम में सबसे सुरक्षित रिएक्टर' - Zee News हिंदी

'कुडनकुलम में सबसे सुरक्षित रिएक्टर'

विशेष विमान से : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि कुडनकुलम में लगाए जा रहे परमाणु रिएक्टर दुनिया में उपब्लध सबसे अधिक सुरक्षित रिएक्टर हैं।’ कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र परियोजना पर जब देश ने 14 हजार करोड़ रुपए लगा दिए हैं तो इसे ‘बेकार’ पड़े रहने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

 

रूस यात्रा से लौटते समय विशेष विमान में पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने इस बात को लेकर आश्वस्त करने के लिए जरूरत से ज्यादा प्रयास किए हैं कि तिरुनेलवेली जिले में एक-एक हजार मेगावाट के लगाए जा रहे प्रत्येक रिएक्टर दुनिया में उपलब्ध सबसे सुरक्षित रिएक्टर हैं। सिंह ने कहा, ‘कठिनाइयां हैं। कुछ लोग परमाणु रिएक्टरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। सिंह ने कल कहा था कि कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना की पहली इकाई का संचालन अगले कुछ हफ्तों में शुरू होगा और उसके छह महीने बाद दूसरी इकाई चालू हो जाएगी।

 

उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि बिजली की किल्लत से जूझ रहा तमिलनाडु इस बात को स्वीकार करेगा कि 14 हजार करोड़ रुपए की लागत से 2000 मेगावाट के संयंत्र लगाए गए हैं और हम इसे बेकार पड़े रहने नहीं दे सकते।’ सिंह ने कहा कि अगर कुडनकुलम की पहली दो इकाइयां दो हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन करती हैं तो करीब एक हजार मेगावाट बिजली तमिलनाडु को उपलब्ध होगी और शेष बिजली दक्षिण भारत में अन्य राज्यों को उपलब्ध कराई जाएगी। प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी तब की जब उनसे संयंत्र को चालू करने के संबंध में उनकी उम्मीदों के बारे में पूछा गया।

First Published: Saturday, December 17, 2011, 22:29

comments powered by Disqus