Last Updated: Friday, September 14, 2012, 00:09

भुवनेश्वर : प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने आज कुडनकुलम परमाणु संयंत्र के विरोध को बढ़ावा देने के पीछे विदेशी एजेंसियों का हाथ होने के आरोप लगाए और कहा कि विदेशी एजेंसियों से वित्तीय सहायता प्राप्त छह संगठनों के बैंक खातों पर रोक लगा दी गई है।
नारायणसामी ने भुवनेश्वर में कहा, ‘यह स्पष्ट है कि विदेशी एजेंसियां और निहित स्वार्थ के कारण इस विरोध को हवा दी जा रही है। हमने विदेशी एजेंसियों से वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाले कुछ संगठनों की पहचान की है।’ गौरतलब है कि संयंत्र का विरोध कर रहे सैकड़ों लोगों ने इसमें ईंधन डाले जाने की प्रक्रिया रोकने की मांग को लेकर समुद्र में खड़े रहे।
नारायणसामी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की जांच में इस विरोध में विदेशी हाथ होने की ‘काफी सूचना’ मिली है और विदेशी एजेंसियों से वित्तीय सहायता प्राप्त छह संगठनों के बैंक खातों पर रोक लगा दी गयी है। मंत्री ने कहा कि संयंत्र के आस-पास एक विदेशी नागरिक को घूमता हुआ पाया गया। संयंत्र का विरोध करने वालों की ओर से विरोध के दौरान मारे गए सभी व्यक्तियों के परिवार को पांच लाख रुपए का मुआवजा देने की बात पर नारायणसामी ने कहा कि उन्होंने उन लोगों से इस राशि के स्रोत के बारे में पूछा, जिसका जवाब अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि इससे यह साबित होता है कि विरोध के पीछे विदेशी ताकतें और निहित स्वार्थ है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 14, 2012, 00:09