कुडनकुलम संयंत्र में ईंधन डालने को निरीक्षण

कुडनकुलम संयंत्र में ईंधन डालने को निरीक्षण


चेन्नई : भारतीय परमाणु उर्जा निगम लिमिटेड के अधिकारी तिरुनेलवेली जिले में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र की पहली इकाई में वास्तविक ईंधन डालने से पहले परमाणु उर्जा नियामक बोर्ड (एईआरबी) की अनुमति के लिए इसका निरीक्षण कर रहे हैं। वे डमी ईंधन को निकालने के बाद निरीक्षण कर रहे हैं।

केएनपीपी के परियोजना निदेशक आरएस सुंदर ने कहा कि रियेक्टर से डमी ईंधन निकालने का काम शनिवार को पूरा हो गया। हम अब रियेक्टर की निरीक्षण कर रहे हैं और कुछ जांच करेंगे। यह काम पूरा होने पर हमारे अधिकारी मुंबई में एईआरबी में जाकर रिपोर्ट जमा करेंगे।

इस प्रक्रिया में 10 से 15 दिन लगेंगे जिसके बाद एईआरबी संयंत्र की समीक्षा करेगा और वास्तविक ईंधन डालने के लिए मंजूरी देगा। परमाणु उर्जा विरोधी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद रुक गयी भारतीय.रूसी परियोजना पर मार्च में तमिलनाडु सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद पूरी गति से काम शुरू हो गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 4, 2012, 23:58

comments powered by Disqus