‘कुडनकुलम संयंत्र में कोई समस्‍या नहीं’ - Zee News हिंदी

‘कुडनकुलम संयंत्र में कोई समस्‍या नहीं’

 

इंदौर : तमिलनाडु के कुडनकुलम परमाणु संयंत्र से जुड़ी शंका.कुशंकाओं को दूर करते हुए पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम ने आज जोर देकर कहा कि यह परियोजना सुरक्षित है और इसमें कोई समस्या नहीं है। होलकर विज्ञान महाविद्यालय में एक व्याख्यान के बाद कलाम ने कहा कि मैंने कुडनकुलम परमाणु संयंत्र का दौरा किया है। मैंने इस संयंत्र की समीक्षा की है। यह एक सुरक्षित परमाणु कार्यक्रम है और इसमें कोई समस्या नहीं है। वैसे कुडनकुलम परमाणु संयंत्र के पक्ष में बयान देने से पूर्व राष्ट्रपति को स्थानीय गैर सरकारी संगठन ‘आजादी बचाओ आंदोलन’ के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

 

संगठन के करीब 10 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कल रात हिरासत में ले लिया, जब वे कलाम को काले झंडे दिखाने की घोषणा के तहत भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) के मुख्य द्वार के बाहर जमा थे और पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

 

कलाम एक व्याख्यान के सिलसिले में आईआईएम पहुंचे थे। हालांकि, उनके वहां पहुंचने से पहले ही पुलिस ने यह कहते हुए संगठन के करीब 10 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया, क्योंकि वे बगैर अनुमति वहां प्रदर्शन कर रहे थे। ‘आजादी बचाओ आंदोलन’ के प्रमुख तपन भट्टाचार्य ने बताया कि उनका संगठन कलाम का विरोध इसलिये कर रहा है क्योंकि वह कुडनकुलम परमाणु संयंत्र के पक्ष में सरकार के सुर में सुर मिला रहे हैं, जबकि यह परियोजना आबोहवा और क्षेत्रीय आबादी के हित में नहीं है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, March 26, 2012, 21:29

comments powered by Disqus