कुडनकुलम संयंत्र में खामी नहीं :नारायणसामी

कुडनकुलम संयंत्र में खामी नहीं :नारायणसामी

कुडनकुलम संयंत्र में खामी नहीं :नारायणसामी
नई दिल्ली : सरकार ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि भारत के परमाणु नियामक को कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में किसी तरह की खामी नहीं मिली है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में कहा कि इकाई-1 में रियेक्टर के प्रेशर वेस्सल का निरीक्षण पूरा हो चुका है।

निरीक्षण की रिपोर्ट परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (एईआरबी) को सौंप दी गई है। अंतिम निरीक्षण के दौरान कोई खामी सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण पूरा करने के बाद इ’धन लोड करने का आवेदन नियामक के अधिकारियों को दे दिया गया है। नारायणसामी ने कहा कि इसके बाद ईंधन डाला जाएगा, एईआरबी से राज्यवार मंजूरी लेकर विद्युत उत्पादन की ओर बढ़ा जाएगा।

भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) रूस के सहयोग से करीब 16 हजार करोड़ रुपये की लागत से एक-एक हजार मेगावाट के दो ऊर्जा संयंत्र बना रहा है। कुडनकुलम को लेकर मूल योजना के तहत पहली इकाई में काम दिसंबर, 2007 में शुरू होना था जिसे बदलकर 2010 के मध्य में करने की योजना प्रस्तावित की गई। इसे बाद में ग्रामीणों के विरोध के कारण सितंबर 2011 तक टाल दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 22:52

comments powered by Disqus