कुलस्ते की रिहाई की मांग करेगी भाजपा - Zee News हिंदी

कुलस्ते की रिहाई की मांग करेगी भाजपा

भोपालः नोट के बदले वोट मामले में जेल में बंद बीजेपी के पूर्व सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की रिहाई की मांग को लेकर मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को एक ज्ञापन सौंपेगी. प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रभात झा के नेतृत्व में एक 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हुआ. ये प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राष्ट्रपति से मिलेगा.

पार्टी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश के अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्रियों, अनुसूचित जनजाति के विधायकों, निगम-मंडलों के अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष हैं. इनके अलावा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी, पूर्व सांसद दिलीप सिंह भूरिया, सांसद माकनसिंह सोलंकी, ज्योति धुर्वे, वरिष्ठ मंत्री विजय शाह, जगन्नाथ सिंह, रंजना बघेल, जयसिंह मरावी, देवी सिंह सय्याम, अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धुर्वे, दलपतसिंह परस्ते, विधायक कुंवर सिंह, सुदामा सिंह, मुकाम सिंह किराडे भी शामिल हैं.

यह प्रतिनिधिमण्डल राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मिलकर केन्द्र सरकार द्वारा 'नोट के बदले वोट' मामला उजागर करने वाले प्रदेश के पूर्व आदिवासी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की रिहाई की मांग करेंगे.
गौरतलब है कि कुलस्ते ने संसद के सामने अन्य सांसदों के साथ करोड़ों रुपयों के उन नोटों को सबूत के रुप में रखा था, जो तत्कलीन यूपीए सरकार को बचाने के लिए रिश्वत के तौर पर उन्हें कथित रुप से दिए गए थे.

First Published: Wednesday, September 21, 2011, 14:11

comments powered by Disqus