Last Updated: Monday, March 5, 2012, 03:27
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: एनआरएचएम घोटाले में फंसे उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा सोमवार को जमानत की अर्जी दाखिल करेंगे।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हजारों करोड़ रुपये के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा की कथित संलिप्तता पर उन्हें शनिवार को गिरफ्तार किया था। सीबीआई अधिकारी ने कुशवाहा से दिन भर चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
कुशवाहा सीबीआई न्यायाधीश के समक्ष उपस्थित हुए और उन्होंने एनआरएचएम घोटाले में अपनी संलिप्तता से इंकार किया। कुशवाहा ने कहा कि वह धन के आवंटन और कंपनियों को काम सौंपने के संबंध में फैसले को अंतिम रूप देने की स्थिति में नहीं थे और वह किसी भी समिति के प्रमुख नहीं थे।
First Published: Monday, March 5, 2012, 19:23