Last Updated: Saturday, January 7, 2012, 15:48
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली/लखनऊ : यूपी में तेजी से बदल रहे घटनाक्रम के बीच शनिवार शाम एनआरएचएम घोटाले में फंसे पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने पार्टी से हटाने का फैसला लिया। पार्टी आलाकमान के इस फैसले से कुछ घंटे पहले बाबू सिंह कुशवाहा ने पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी को पत्र लिखकर कहा था कि खुद पर लगे आरोपों का ‘उचित निवारण’ होने तक वह दल की सदस्यता को स्थगित रखेंगे।
हाल ही में भाजपा में शामिल हुए कुशवाहा ने पार्टी अध्यक्ष गडकरी को लिखे पत्र में कहा, ‘मेरे भाजपा से जुड़ने के निर्णय को अनावश्यक रूप से विवाद का विषय बनाया जा रहा है। मुझे राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार तथा सीबीआई के माध्यम से केन्द्र की कांग्रेस नीत सरकार प्रताड़ित कर रही है।’
पत्र में पूर्व मंत्री ने कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि मेरे खिलाफ दुष्प्रचार के आरोपों से भाजपा को घसीटा जाए, इसलिए जब तक मुझ पर लगे आरोपों की सचाई के बारे में उचित निवारण ना हो तब तक मैं भाजपा की सदस्यता को स्थगित रखूंगा।’
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 8, 2012, 00:26