कृषि ऋण माफी योजना पर हंगामा

कृषि ऋण माफी योजना पर हंगामा

नई दिल्ली : लोकसभा में विपक्षी दलों ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार की 52 हजार करोड़ रुपये की कृषि ऋण माफी योजना में कथित अनियमितता को लेकर बुधवार को हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) ने घाटाले पर चर्चा के लिए प्रश्नकाल को स्थगित करने की मांग की।

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने का अनुरोध किया, लेकिन विपक्षी सदस्य शांत नहीं हुए। वे अध्यक्ष के आसन के सामने जाकर नारे लगाने लगे, जिसके बाद कुमार ने दोपहर 12 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) ने अपनी रिपोर्ट में वर्ष 2008 में शुरू हुई कृषि ऋण माफी योजना में भारी अनियमितता का जिक्र किया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 6, 2013, 12:46

comments powered by Disqus