कृषि ऋण माफी योजना में घोटाला, जांच हो: राजनाथ

कृषि ऋण माफी योजना में घोटाला, जांच हो: राजनाथ

कृषि ऋण माफी योजना में घोटाला, जांच हो: राजनाथभोपाल : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने केन्द्र सरकार की कृषि ऋण माफी एवं राहत योजना में भारी घोटाले का आरोप लगाते हुए इस बारे में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट की केन्द्रीय जांच ब्यूरो से जांच कराने और इस रिपोर्ट को संसद के आगामी सत्र में पटल पर रखने की मांग की है।

सिंह ने रविवार को यहां ‘किसान महापंचायत’ को संबोधित करते हुए कहा,‘किसानों के साठ हजार करोड़ रुपए के ऋण माफी की इस योजना में सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार भारी घोटाला हुआ है और जिन लोगों को इस योजना का लाभ मिलना चाहिए था, उन्हें नहीं मिला है। मेरी मांग है कि इस रिपोर्ट की सीबीआई जांच हो तथा रिपोर्ट को संसद के आगामी सत्र में पटल पर रखा जाए।’

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र का दावा है कि इस योजना का साढ़े तीन करोड़ किसानों को लाभ मिला है। लेकिन कैग ने जब लगभग 90 लाख किसानों के खातों की जांच की, तो अधिकांश ऐसे थे, जिन्हें इसका लाभ नहीं मिला। योजना में भारी घोटाला किया गया है।

भाजपा अध्यक्ष ने किसानों से वायदा किया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में यदि वह सत्ता में आए, तो खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के निर्णय को वापस लिया जाएगा। यह निर्णय खुदरा व्यापारियों के लिए तो अहितकारी और किसानों के लिए भी नुकसानदायक है। उन्होंने कहा कि चीन के बाद हम दुनिया के सबसे अधिक 120 करोड़ की आबादी वाले देश हैं। यदि यहां मानव संसाधन और प्राकृतिक संसाधनों को ठीक तरह नियोजन किया जाए, तो हम दस साल में दुनिया के सबसे धनवान और ताकतवर देश बन सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 3, 2013, 16:51

comments powered by Disqus