कृष्ण के अवतार में 'चिदंबरम' - Zee News हिंदी

कृष्ण के अवतार में 'चिदंबरम'



ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

मदुरै: देश में हो रहे धमाकों के बीच गृहमंत्री पी चिदंबरम के समर्थक उन्हें भगवान का दर्जा दे रहे हैं. समर्थकों का मानना है कि गृहमंत्री कृष्ण का अवतार हैं. वे ही देश में आतंक का नाश करेंगे. सूत्रों के मुताबिक मदुरैई में चिदंबरम से आतंक का सफाया करने की उम्मीद के साथ गली-गली में उनके पोस्टर लगाए गए हैं.

इन पोस्टरों में चिदंबरम को कृष्ण के अवतार के रूप में दिखाया गया है. पिछले दिनों हुए लगातार आतंकी धमाकों ने चिदंबरम की काफी आलोचना हो रही है. मुंबई धमाके, दिल्ली हाईकोर्ट ब्लास्ट और उसके बाद आगरा के अस्पताल में धमाका इसकी एक बानगी है जिससे देशवासियों में काफी रोष है लेकिन उनके मदुरैई समर्थकों को अब भी उनसे आशाएं हैं

First Published: Sunday, September 18, 2011, 11:17

comments powered by Disqus