कृष्णा की पाक यात्रा के दौरान एमओयू पर होंगे हस्ताक्षर

कृष्णा की पाक यात्रा के दौरान एमओयू पर होंगे हस्ताक्षर

कृष्णा की पाक यात्रा के दौरान एमओयू पर होंगे हस्ताक्षरनई दिल्ली: विदेश मंत्री स्तर की आगामी वार्ता के दौरान नए वीजा समझौते पर हस्ताक्षरों को लेकर हालांकि जटिल सवाल बरकरार हैं, लेकिन दोनों देशों द्वारा एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है । यह जानकारी उच्च पदस्थ सूत्रों ने दी ।

सूत्रों ने कहा कि विदेश मंत्री एसएम कृष्णा की सात से नौ सितंबर तक पाकिस्तान यात्रा के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच एक एमओयू पर दस्तखत होने की संभावना है ।

हालांकि, सूत्रों ने यह उल्लेख नहीं किया कि यह एमओयू किस क्षेत्र से संबंधित होगा । उन्होंने कहा कि तौर तरीकों पर अभी भी काम चल रहा है । हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि एमओयू संस्कृति के क्षेत्र से संबंधित हो सकता है ।


इस बीच, भारत और पाकिस्तान के बीच नए वीजा समझौते पर दस्तखत किए जाने को लेकर सवालिया निशान बरकरार है । यह वीजा समझौता 1974 में हुए वीजा समझौते की जगह लेगा । सूत्रों ने कहा कि भारत को उम्मीद है कि इस पर जल्द से जल्द हस्ताक्षर होंगे ।

नए वीजा समझौते पर मई में पाकिस्तान में हुई गृह सचिव स्तर की वार्ता में हस्ताक्षर किए जाने थे, लेकिन इस्लामाबाद ने कहा कि वह अभी इस पर सलाह मशविरा कर रहा है ।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘हम मई में तैयार थे और अब भी तैयार हैं ।’’ नए वीजा समझौते के तहत ऐसा पहली बार होगा जब समूह पर्यटक वीजा, वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों को देश पहुंचने पर वीजा और व्यवसायियों के लिए एक साल की अवधि वाले बहु प्रवेश वीजा तथा बहु शहर वीजा की व्यवस्था होगी । (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 6, 2012, 00:00

comments powered by Disqus