Last Updated: Wednesday, December 14, 2011, 10:44
बेंगलुरु : कर्नाटक हाईकोर्ट ने आज विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा की याचिका पर सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी। इस याचिका में कृष्णा ने उनके खिलाफ दायर उस निजी शिकायत को खारिज करने का अनुरोध किया है, जिसमें उन पर मुख्यमंत्री रहने के दौरान अवैध खनन को मदद करने का आरोप लगाया गया है।
न्यायमूर्ति बी.वी. पिंटो ने कृष्णा के वकील संदीप पाटिल द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता उदय ललित के उपस्थित होने में समय मांगे जाने के बाद सुनवाई स्थगित कर दी। लोकायुक्त पुलिस द्वारा कृष्णा और दो अन्य मुख्यमंत्रियों एन. धरम सिंह और एच.डी. कुमारस्वामी एवं 11 अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने के एक दिन बाद 9 दिसंबर को विदेश मंत्री ने याचिका दायर की थी।
कृष्णा ने लोकायुक्त पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी को खत्म करने और लोकायुक्त अदालत की कार्रवाई पर रोक लगाने का भी अनुरोध किया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 14, 2011, 16:14