Last Updated: Wednesday, April 11, 2012, 10:39
बेंगलूरु : लोकायुक्त अदालत ने विदेश मंत्री एसएम कृष्णा और कर्नाटक के दो अन्य पूर्व मुख्यमंत्रियों के खिलाफ एक निजी शिकायत पर सुनवाई पांच मई तक स्थगित कर दी। इसमें उनपर अवैध खनन में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। लोकायुक्त न्यायाधीश एन के सुधींद्र राव ने सामाजिक कार्यकर्ता टीजे अब्राहम की शिकायत पर सुनवाई स्थगित कर दी। सुनवाई तब स्थगित की गई जब उन्होंने अंतिम निपटारे के लिए मामले के 24 अप्रैल को उच्चतम न्यायालय के समक्ष सुनवाई के लिए आने के मद्देनजर समय मांगा।
पिछले साल दिसंबर में दाखिल शिकायत में अब्राहम ने कृष्णा और उनके उत्तराधिकारियों एन. धरम सिंह (कांग्रेस) और एचडी कुमारस्वामी (जद एस) पर अपने मुख्यमंत्रित्व काल में राज्य में खनन के लिए पट्टा देने में अनेक अवैध कृत्यों में शामिल होने का आरोप है। उन्होंने इस मामले में 11 अधिकारियों को सह आरोपी के तौर पर नामित किया था।
गत 26 मार्च को पिछली सुनवाई के दौरान उन्होंने लोकायुक्त अदालत के समक्ष एक मेमो दाखिल किया था। इसमें उन्होंने अवैध खनन मामले में समुदाय परिवर्तन समाज (एसपीएस) द्वारा दायर हलफनामे की सामग्री की सत्यता का परीक्षण करने की मांग की थी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 11, 2012, 19:10