कृष्णा के पाक दौरे पर जुंदाल रहेगा चर्चा में

कृष्णा के पाक दौरे पर जुंदाल रहेगा चर्चा में


नई दिल्ली/इस्लामाबाद : मुंबई हमले के साजिशकर्ता अबू जुंदाल के रहस्योद्घाटनों की पृष्ठभूमि में विदेश मंत्री एसएम कृष्णा अपनी तीन दिवसीय पाकिस्तान यात्रा के दौरान पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के साथ अब तक हुई वार्ता की प्रगति की समीक्षा करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने मंगलवार को पत्रकारों से बताया कि कृष्णा सात से नौ सितम्बर तक पाकिस्तान के दौरे पर रहेंगे।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार भारतीय उच्चायुक्त शरत सब्बरवाल ने सोमवार को इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी से मुलाकात कर कृष्णा के दौरे की तिथियों के विषय में सूचित किया। कृष्णा की पाकिस्तान यात्रा मध्य जुलाई में प्रस्तावित थी लेकिन राष्ट्रपति चुनाव के कारण उनकी यात्रा स्थगित करनी पड़ी।

कृष्णा इस्लामाबाद में खार के साथ दूसरे चक्र की वार्ता प्रक्रिया की समीक्षा करेंगे, जो 26/11 के मुम्बई हमलों के बाद पिछले वर्ष फरवरी से शुरू हुई थी। दोनों देशों के विदेश मंत्री तीसरे चक्र की वार्ता शुरू करने पर भी चर्चा करेंगे।

इस वार्ता से पहले जुलाई की शुरुआत में दोनों देशों के विदेश सचिवों की बैठक नई दिल्ली में सम्पन्न हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार वार्ता के दौरान जुंदाल द्वारा मुम्बई हमलों में पाकिस्तान के राजकीय तत्वों के शामिल होने के विषय में किए गए खुलासे पर भी चर्चा होने की संभावना है। इससे पहले टोकियो में अफगानिस्तान पर आयोजित सम्मेलन के दौरान कृष्णा एवं खार की मुलाकात हुई थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 24, 2012, 21:38

comments powered by Disqus