Last Updated: Thursday, June 28, 2012, 11:02
नई दिल्ली : मध्य एशिया के दौरे से पहले विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने बुधवार को कहा कि उन्होंने सामान्य दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों से समूचे विश्व में रहने वाले प्रवासियों की समस्याएं कम करने के लिए `उत्तरदायी` और `सक्रिय` बनने के लिए कहा था।
कृष्णा अगले सप्ताह मध्य एशियाई क्षेत्र में भारतीय मिशनों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। कुछ महीने पूर्व उन्होंने सिंगापुर, कहिरा, अबू धावी, मैड्रिड और हवाना में भारतीय मिशनों के प्रमुखों के साथ बातचीत की थी। कृष्णा ने कहा कि वह मिशन प्रमुखों को लगातार संदेश भेजते रहे हैं कि हमारे लोगों के साथ अच्छा व्यवहार हो।
आस्ट्रेलिया में वर्षो पूर्व एक भारतीय दम्पति पर हुए नस्लीय हमले का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि सिडनी और मेलबर्न में भारतीय मिशनों ने भारतीयों की सुरक्षा के लिए अधिकारियों के साथ प्रति शुक्रवार बैठकें करनी शुरू कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 28, 2012, 11:02