Last Updated: Friday, December 9, 2011, 06:23
नई दिल्ली : कर्नाटक में खनन मामले में मामला दर्ज होने के कारण विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के इस्तीफे की मांग को लेकर लोकसभा में राजग सदस्यों ने भारी हंगामा किया जिसके चलते सदन की बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर राजग सदस्य कृष्णा के इस्तीफे की मांग करते हुए आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करने लगे।
गौरतलब है कि लोकायुक्त पुलिस ने एक निजी शिकायत पर कर्नाटक के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों कृष्णा, एन. धरम सिंह और एच डी कुमारास्वामी के खिलाफ मामला दर्ज किया है कि उन्होंने अपने शासनकाल में अवैध उत्खनन में मदद की थी।
दूसरी तरफ सत्ता पक्ष की ओर कांग्रेसी सदस्य अपने हाथों में पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की मांग संबंधी बैनर लिए अग्रिम पंक्तियों में आ गए।
अध्यक्ष मीरा कुमार ने हंगामा बढ़ते देख बैठक कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 9, 2011, 11:53