कृष्णा से मिले इजरायली राजदूत - Zee News हिंदी

कृष्णा से मिले इजरायली राजदूत


नई दिल्ली : इजरायली दूतावास की कार पर हुए आतंकवादी हमले के सम्बंध में विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने बुधवार को इजरायल के राजदूत एलोन उसपिझ से मुलाकात की और उनके साथ हमले के बाद की स्थितियों पर चर्चा की। भारत ने भरोसा दिया कि वह यहूदी राष्ट्र के दूतावास और उसके कर्मियों को और सुरक्षा प्रदान करेगा। समझा जाता है कि कृष्णा ने हमले की जांच में हुई प्रगति से इजरायली राजदूत को अवगत कराया और उनसे यह भी कहा कि ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं जिनके आधार पर भारत किसी व्यक्ति, संस्था अथवा देश को सोमवार को हुए इस आतंकवादी हमले से जोड़े।

 

ज्ञात हो कि अपनी दूतावास की कार पर हुए हमले के लिए इजरायल ने ईरान को जिम्मेदार ठहराया है जबकि ईरान ने इस आरोप को खारिज किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कृष्णा ने यह भी कहा कि इजरायल के अनुरोध पर भारत उसके दूतावास और कर्मिर्यो की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कदम उठाएगा। जांचकर्ता हमले के सम्बंध में दिल्ली से लेबनान, इजरायल और ईरान को किए गए 115 फोन कॉल्स की जांच कर रहे हैं।

 

उल्लेखनीय है कि इजरायली दूतावास की कार सोमवार को लालबत्ती पर खड़ी थी तभी मोटरसाइकिल सवार हमलावर ने कार पर विस्फोटक चिपका दिया और उसके वहां से निकलने के कुछ सेकेंड बाद ही कार में विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में कार में सवार इजरायली राजनयिक की पत्नी येहोशुआ कोरेन गम्भीर रूप से घायल हो गईं। इस विस्फोट में कोरेन के अलावा तीन अन्य लोग भी घायल हुए।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 15, 2012, 21:27

comments powered by Disqus