Last Updated: Saturday, September 29, 2012, 15:21
मांड्या (कर्नाटक) : कर्नाटक को तमिलनाडु के लिए कावेरी से 9,000 क्यूसेक पानी छोड़ने के उच्चतम न्यायालय के आदेश पर जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच ऐहतियाती तौर पर कृष्णाराजा सागर (केआरएस) जलाशय की सुरक्षा बढा दी गयी है।
पुलिस ने बताया कि जलाशय की सुरक्षा के लिए कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस और जिला सशस्त्र रिजर्व पुलिस को तैनात किया गया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने केआरएस बांध इलाके में लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है।
बहरहाल, किसान और कन्नड़ हिमायती संगठन के कार्यकर्ता जिले के विभिन्न हिस्सों में धरना दे रहे हैं और सड़क मार्ग बाधित कर रहे हैं। कावेरी हितरक्षणा समिति के अध्यक्ष जी माडेगोडा ने कावेरी नदी प्राधिकरण फैसले के खिलाफ केंद्रीय मंत्री एस एम कृष्णा, एम मल्लिकाजरुन खड़गे, एम वीरप्पा मोइली और के एच मुनियप्पा से इस्तीफा देने की मांग की है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 29, 2012, 15:21