के.जी.बालाकृष्णन के खिलाफ याचिका - Zee News हिंदी

के.जी.बालाकृष्णन के खिलाफ याचिका

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को पूर्व प्रधान न्यायाधीश के.जी. बालाकृष्णन के खिलाफ एक याचिका दायर की गई। याचिका में अनुरोध किया गया है कि दुर्व्‍यवहार के आरोपों में बालाकृष्णन के खिलाफ जांच के लिए केन्द्र को निर्देश दिया जाए तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के प्रमुख पद से हटाया जाना सुनिश्चित किया जाए।

 

यह याचिका एनजीओ कॉमन कॉज की ओर से दायर की गई है। इसमें अनुरोध किया गया है कि गृह मंत्रालय को यह निर्देश जारी किए जाएं कि बालाकृष्णन के खिलाफ दुर्व्‍यवहार के आरोपों पर विचार करने के लिए वह मानवाधिकार कानून के तहत शीर्ष न्यायालय को संदर्भ भेजे।

 

प्रशांत भूषण के जरिए दाखिल याचिका में कहा गया, ‘पर्याप्त सबूत इस बात की ओर संकेत करते हैं कि प्रतिवादी संख्या 3 (बालाकृष्णन) घोर दुर्व्‍यवहार के कई कृत्यों के दोषी हैं। इस तथ्य के बावजूद सरकार ने उन्हें एनएचआरसी से हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, January 20, 2012, 22:01

comments powered by Disqus