Last Updated: Friday, September 6, 2013, 18:34
नई दिल्ली : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय इस महीने के आखिर में अपने महत्वाकांक्षी कौशल विकास कार्यक्रम की आधिकारिक शुरूआत करेगा। इस कार्यक्रम का मकसद अल्पसंख्यक समुदायों को पेशेवर प्रशिक्षण के जरिए जीविका कमाने के योग्य बनाना है।
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘कौशल विकास कार्यक्रम जमीनी स्तर पर पहले ही शुरू हो चुका है, लेकिन अब इसे मंत्रालय आधिकारिक तौर पर शुरू करने जा रहा है। हमारी कोशिश होगी कि इस कार्यक्रम के शुरूआती चरण में ही सभी राज्यों के उन क्षेत्रों को शामिल कर लिया जाए जहां मुस्लिम अथवा दूसरे अल्पसंख्यक समुदाय की आबादी अच्छी खासी है।’
उन्होंने कहा, ‘सामान्य भाषा में इस कार्यक्रम को ‘सीखो और कमाओ’ कार्यक्रम कहा जा सकता है। उदाहरण के तौर पर पूर्वांचल के उन लोगों को पेशेवर ढंग से और तकनीक के साथ प्रशिक्षित किया जाएगा जो बुनकरी जैसे पेशे से जुड़े हुए हैं।’ मंत्रालय ने इस कार्यक्रम के लिए विभिन्न सामाजिक और शैक्षिक संगठनों से प्रस्ताव मंगाए थे तथा अब इन प्रस्तावों की छानबीन की जा रही है। आगे इनके आधार पर इस कार्यक्रम को विस्तार दिया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 6, 2013, 18:34