केंद्र का हलफनमा-गुम फाइलों का पता लगाने को प्रयास जारी

केंद्र का हलफनमा-गुम फाइलों का पता लगाने को प्रयास जारी

ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर सूचित किया कि कोयला खदान आवंटन से संबंधित गुमशुदा फाइलों और रिकार्ड का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उधर, केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (सीबीआई) ने कोयला खदान आबंटन कांड की जांच में उच्चतम न्यायालय में नया हलफनामा दाखिल किया।

उधर, कोयला खदान आवंटन घोटाले में सरकारी अधिकारियों पर मुकदमा चलाने की इजाजत के सवाल पर केंद्रीय जांच ब्यूरो और केंद्र में टकराव सरीखी स्थिति बनती दिख रही है। जांच एजेंसी सीबीआई ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में दावा किया कि उसे इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों पर मुकदमा दायर करने के लिए सरकार की मंजूरी की आवश्यकता नहीं है। केन्द्र सरकार का सीबीआई के विपरीत है। सीबीआई की ओर से पेश छह पृष्ठ के हलफनामे में दावा किया गया है कि न्यायालय की निगरानी वाले मामलों में मुकदमा दायर करने के लिए सरकार से मंजूरी या पहले अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है।

First Published: Tuesday, August 27, 2013, 19:46

comments powered by Disqus