केंद्र की गलत आर्थिक नीति को ठहराया जिम्‍मेदार

केंद्र की गलत आर्थिक नीति को ठहराया जिम्‍मेदार


नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी की चेतावनी कि भारत विकास की धीमी रफ्तार और आर्थिक नीति निर्धारण में राजनीतिक व्यवधान के कारण निवेश दर में पिछड़ सकता है, के अगले दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने देश की कमजोर आर्थिक स्थिति के लिए मंगलवार को कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीति को जिम्मेदार ठहराया।

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी की रिपोर्ट को हमेशा की तरह खारिज कर रही है। जावड़ेकर ने कहा कि आप भले ही इस रिपोर्ट को खारिज कर दें लेकिन समूचे विश्व के निवेशक इसको खारिज नहीं करेंगे। अंतत: भारत की अंतर्राष्ट्रीय देनदारी बढ़ेगी।

उन्होंने यह टिप्पणी तब की जब सरकार के आंकड़े में दिखाया गया कि अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन दर घटकर महज 0.1 फीसदी रह गया। जावड़ेकर ने सवाल किया कि वे भारत में विकास के लिए जो कुछ हो रहा है उसकी चर्चा पूरे विश्व में कर रहे हैं। क्या वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी इससे इनकार कर सकते हैं? उन्होंने सरकार के अंदरूनी विवाद को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों का ही परिणाम है कि देश इस स्थिति में पहुंच गई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 12, 2012, 23:23

comments powered by Disqus