Last Updated: Wednesday, August 8, 2012, 16:11

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पिछले महीने असम में हुए साम्प्रदायिक दंगों के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा नेता ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार बांग्लादेश से घुसपैठ पर रोक लगाने में नाकाम रही, जिससे भारत तथा भारतीयों को खतरा पैदा हो रहा है। मानसून सत्र के पहले दिन असम हिंसा पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश करते हुए आडवाणी ने कहा कि यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी थी कि वह बांग्लादेशियों की घुसपैठ पर रोक लगाए। उन्होंने बांग्लादेशियों की घुसपैठ को `विदेशी आक्रमण` करार दिया।
सदन में मौजूद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सम्बोधित करते हुए आडवाणी ने कहा कि आप इस तरह के विदेशी आक्रमकता को अनुमति दे रहे हैं। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि इस तरह के विदेशी आक्रमण को रोका जाए। घुसपैठ विदेशी आक्रमण ही है। यह केंद्र सरकार की विफलता है।
भाजपा नेता ने कहा कि घुसपैठ देश की जनता और इसकी सुरक्षा के लिए गम्भीर खतरा पैदा कर रहा है। आडवाणी ने कहा कि बांग्लादेशियों को वापस उनके देश भेजने के सर्वोच्च न्यायालय के अनुपालन में भी सरकार विफल रही।
बांग्लादेश में बोडो जनजातियों और कथित तौर पर बांग्लादेश के बताए जा रहे बांग्लाभाषी मुसलमानों के बीच हुई हिंसा में अब तक 70 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जबकि दो लाख से अधिक बेघर हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 8, 2012, 16:11