Last Updated: Friday, May 25, 2012, 22:53

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की मुंबई के एक मैदान आयोजित रैली में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। यूपीए की रिपोर्ट कार्ड में महंगाई का जिक्र तक नहीं है। यहां तक कि कुपोषण तक का उल्लेीख भी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास न कोई नेता, न नीति और न ही नीयत है। आज दिल्ली की सरकार सेना से भिड़ रही है। केंद्र में ‘निर्मल बाबा’ की सरकार है। केंद्र के कई नेता निर्मल बाबा हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि सेना प्रमुख का रक्षा मंत्री के साथ विवाद क्यों हुआ। मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी प्रहार किए।
मोदी ने कहा कि यूपीए सरकार ने हमेशा से लोगों के साथ झूठे वायदे किए हैं। कांग्रेस सरकार वाले राज्यों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्हों ने कहा कि महाराष्ट्र साल से गुजरात में कोई अकाल नहीं पड़ा। जल प्रबंधन के कारण अकाल का नामोनिशान नहीं है।
रैली के दौरान वरिष्ठप नेता अरुण जेटली ने मोदी के तारीफ के पुल बांधे। भाजपा नेता अरूण जेटली ने दावा किया है कि देश में हवा कांग्रेस के खिलाफ है और इसका फायदा उठाया जाना चाहिये। उन्होंने सत्तारूढ़ संप्रग पर चोट करते हुए कहा कि इसके सहयोगी दल सिर्फ घोषणाएं करते रहने की बजाय कुछ करके भी दिखाएं।
पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यहां सवांददाताओं से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पर जेटली द्वारा कही गई बातों के हवाले से कहा कि संप्रग के सहयोगी दल काफी असंतुष्ट हैं । फिर भी वह घोषणायें करने के इच्छुक हैं लेकिन कुछ करने के इच्छुक नहीं । उन्हें केवल घोषणायें नहीं बल्कि कुछ करना भी चाहिये। उन्होंने दावा किया कि सपा और बसपा जैसे दल सीबीआई के दबाव में झुकने के लिये मजबूर हुए हैं। जेटली ने आरोप लगाया कि संप्रग का राजनीतिक प्रबंधन देश के लिये घातक है।
जेटली ने कहा कि वहां नेतृत्व का संकट है । सरकार के मुखिया पार्टी या देश के स्वाभाविक नेता नहीं हैं । नेतृत्व की कमी दिशाहीनता और निर्णय लेने की क्षमता के अभाव के लिये जिम्मेदार है ।गौर हो कि आज की बीजेपी की रैली में भाजपा की वरिष्ठट नेता सुषमा स्वराज और एलके आडवाणी शामिल नहीं हुए। पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी और महंगाई के खिलाफ भाजपा ने यह रैली की।
First Published: Friday, May 25, 2012, 22:53