Last Updated: Friday, September 7, 2012, 00:30

नई दिल्ली: केंद्र ने तमिलनाडु के शिवकाशी स्थित एक पटाखा फैक्टरी में हुए आग हादसे की जांच एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी से कराए जाने के आदेश दिए हैं ।
आधिकारिक बयान में कहा गया कि केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 9 (ए) के तहत इस हादसे की जांच वरिष्ठ आईएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद से कराए जाने के आदेश दिए हैं ।
यह अधिनियम केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा संचालित होता है ।
बयान में कहा गया कि तमिलनाडु जिले के शिवकाशी में कल हुए हादसे की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं । इसमें कहा गया कि विस्फोटक शिवकाशी फील्ड आफिस से जुड़े तीन उप मुख्य नियंत्रक कल से ही घटनास्थल पर मौजूद हैं, जबकि संयुक्त नियंत्रक गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचे ।
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं । इस संबंध में 12 लोग गिरफ्तार किए गए हैं । (एजेंसी)
First Published: Friday, September 7, 2012, 00:07