केंद्र पर बरसी ममता, बोलीं-नहीं करेंगी कोई समझौता

केंद्र पर बरसी ममता, बोलीं-नहीं करेंगी कोई समझौता

केंद्र पर बरसी ममता, बोलीं-नहीं करेंगी कोई समझौता ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की ओर से गलतबयानी की गई है। समर्थन वापसी के मसले के बाद तथ्‍यों को गलत तरीके से पेश किया गया। मैंने यूपीए की अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को डीजल कीमतों में वृद्धि और एफडीआई पर फैसले के विरोध में 14 सितंबर को ही बता दिया था। उनकी पार्टी सरकार के फैसले के साथ कोई समझौता नहीं करेंगी।

ममता ने यह भी कहा कि सरकार ने फैसले से पहले क्‍यों नहीं बात की। अब सरकार और कांग्रेस दोनों गलतबयानी कर रहे हैं। केंद्र सरकार नाटक कर रही है। उन्‍होंने कहा कि मैं बंद की राजनीति में विश्‍वास नहीं करती हूं। उन्‍होंने आक्रामक रवैया अख्तियार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार झूठ बोल रही है। तृणमूल अध्‍यक्ष ने कहा कि सरकार को लोगों को साल में 24 सिलेंडर देना चाहिए। इससे कम मंजूर नहीं है। सुधार सबके लिए हों, सिर्फ एक तबके के लिए नहीं। रिटेल में एफडीआई का फैसला तुरंत वापस होना चाहिए। इस संबंध में तृणमूल कोई समझौता नहीं करेगी। इससे पहले, कांग्रेस ने कहा था कि पीएम ने ममता से संपर्क करने की दो बार कोशिश की।

उन्‍होंने कहा कि मैं कांग्रेसी नेताओं से अनुरोध करती हूं कि तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश नहीं करें। उन्हें सच्चाई बतानी चाहिए। वहीं, केंद्रीय मंत्री मुकुल राय ने कहा कि मुझसे पीएमओ की तरफ से कोई बात नहीं हुई है। न ही पीएमओ की तरफ से कोई संदेश आया।

इससे पहले, रेल मंत्री मुकुल रॉय ने बुधवार को कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) गठबंधन को बचाने के लिए गेंद अब कांग्रेस के पाले में है। रॉय ने इन दावों को खारिज किया कि मंगलवार को उनकी पार्टी द्वारा समर्थन वापसी की घोषणा किए जाने से पहले कांग्रेस नेतृत्व ने तृणमूल से सम्पर्क का प्रयास किया था। रॉय ने कहा कि मैं नहीं जानता कि वे क्या कह रहे हैं, लेकिन तथ्य यह है कि मुझे कांग्रेस नेतृत्व से कोई संदेश नहीं मिला।

यह पूछे जाने पर कि क्या गतिरोध दूर करने का कोई रास्ता बचा है, रॉय ने कहा कि हमने अपने निर्णय की घोषणा कर दी है। हम जनविरोधी नीतियों का समर्थन नहीं कर सकते। अब गेंद कांग्रेस के पाले में है। संप्रग के भाग्य का फैसला उन्हें करना है। गौर हो कि तृणमूल कांग्रेस की समर्थन वापसी के बाद यूपीए सरकार मुश्किल में घिर गई है। बुधवार सुबह प्रधानमंत्री आवास पर हुई कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक के बाद सरकार ने अपने फैसले पर कायम रहते हुए रोलबैक नहीं करने का फैसला किया है।

First Published: Wednesday, September 19, 2012, 15:36

comments powered by Disqus