Last Updated: Wednesday, January 4, 2012, 09:01
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सरकार ने केन्द्र की नौकरियों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (एससी/एसटी) के रिक्त पदों को भरने के प्रस्ताव पर आज मुहर लगा दी।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि कैबिनेट ने लगभग 50 हजार ऐसे रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया है। यह फैसला ऐसे समय किया गया है, जब फरवरी में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले कैबिनेट ने अन्य पिछडे़ वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण में अल्पसंख्यकों के लिए 4.5 प्रतिशत आरक्षण का फैसला भी किया है।
आज के फैसले को मायावती के शासन वाले राज्य में कांग्रेस द्वारा मतदाताओं को लुभाने के कदम के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही इससे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के इस दावे को भी बल मिलेगा कि केन्द्र सरकार ही उत्तर प्रदेश की जनता के विकास के लिए कुछ कर रही है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 4, 2012, 14:31