Last Updated: Tuesday, April 17, 2012, 15:04
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली : केंद्र और राज्यों के संबंध पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि केंद्र और राज्यों को मिलकर काम करना होगा। हम एक-दूसरे के विरोधी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा संदर्भ में आतंकवाद और उग्रवाद से मलिकर लड़ाई लड़नी होगी। पीएम ने यह भी कहा कि आम सहमति से ही आगे बढ़ा जा सकता है। हमारे जैसी विविधता वाले देश में आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता आमसहमति बनाना है।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों को एक साथ मिलकर काम करना होता है, हम अलग-अलग पक्ष में नहीं हैं, हम एक ही तरफ हैं। आतंकवाद और चरमपंथ बुराइयां हैं, जिनसे हमें एक साथ लड़ना है। काबुल में हालिया हमलों के बीच अफगानिस्तान में नाटो रणनीति असफल होने के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने कहा, इस बारे में अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी।
इससे पहले एमसीडी चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर पीएम ने कहा कि निगम चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं। जो लोग जनता के लिए काम करते हैं, उन्हीं का काम मायने रखता है। प्रधानमंत्री ने एमसीडी चुनावों पर कहा, हर चुनाव में विजेता और हारने वाले होते हैं, सभी को अच्छी भावना से यह स्वीकार करना होता है।
First Published: Tuesday, April 17, 2012, 20:35