Last Updated: Sunday, September 22, 2013, 22:25
नई दिल्ली : सरकार ने योग गुरु रामदेव के उस आरोप को आज खारिज कर दिया कि ब्रिटेन के हवाई अड्डे पर उन्हें रोके जाने में सरकार की भूमिका थी। सरकार ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
हीथ्रो हवाई अड्डे पर रामदेव को रोके जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय समुदाय के नेताओं द्वारा मदद के लिए अनुरोध किए जाने के बाद लंदन में भारत के मिशन ने कार्रवाई की और यूके बोर्डर एजेंसी के समक्ष यह मुद्दा उठाया। इसके बाद यह मुद्दा हल हुआ। प्रवक्ता ने कहा कि रामदेव को रोके जाने के कारण के बारे में यूके बोर्डर एजेंसी को जवाब देना है।
ब्रिटिश अधिकारियों ने शनिवार को दूसरे दौर की पूछताछ के बाद रामदेव को जाने की अनुमति दी थी। इसके पहले उन्हें शुक्रवार को हवाई अड्डे पर रोका गया था। रामदेव ने आरोप लगाया था कि उन्हें भारत सरकार से कोई मदद नहीं मिली और उन्होंने संदेह जताया कि ब्रिटिश अधिकारियों को गुमराह किया गया था।
रामदेव ने संवाददाताओं से कहा था, ‘मैं यह कहते हुए दुखी हूं कि मेरी सरकार ने मेरा समर्थन नहीं किया। मुझे कहा गया कि मेरे नाम के साथ रेड अलर्ट जुड़ा हुआ है जो सिर्फ आतंकवादियों और अपराधियों से ही जुड़ा होता है। मैं पूर्ण ब्यौरे की प्रतीक्षा करूंगा लेकिन मुझे संदेह है कि कल मुझे आठ घंटे तक रोका जाना ब्रिटेन के आव्रजन विभाग को गुमराह करने के भारत सरकार के प्रयास का नतीजा था।’ सूत्रों के अनुसार हवाई अड्डा अधिकारियों द्वारा उनसे पूछताछ किया जाना बिजनेस वीजा के बदले विजिटर वीजा पर यात्रा करने से संबंधित था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 22, 2013, 22:25