Last Updated: Sunday, September 16, 2012, 11:20

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी और मल्टी ब्रांड रिटेल में विदेशी निवेश को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने अपना रूख कड़ा कर लिया है। तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत रॉय ने ज़ी न्यूज के कहा, टीएमसी के केंद्रीय मंत्री इस्तीफा दे सकते हैं। उन्होंने कहा, ममता को मनाना मुश्किल है।
सरकार में शामिल तृणमूल कांग्रेस के मंत्री मंगलवार को ममता बनर्जी को अपने इस्तीफे सौंप सकते हैं। तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है। इसमें अंतिम फैसला लिया जाएगा कि सरकार में रहा जाए या नहीं। केंद्र सरकार में तृणमूल कांग्रेस के 6 मंत्री हैं। लोकसभा में तृणमूल के 19 सांसद हैं।
एफडीआई के मसले पर तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी और सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह साथ आ सकते हैं। सपा सांसद किरणमय नंदा ने इसके संकेत दिए हैं। इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी ममता और मुलायम सिंह एक साथ आए थे। हालांकि बाद में मुलायम सिंह पलट गए थे और ममता को भी मजबूरी में प्रणब मुखर्जी का समर्थन करना पड़ा था।
First Published: Sunday, September 16, 2012, 11:20