केंद्र हमें धमकाने के लिए CBI का इस्तेमाल कर रही है: मोदी-Control of the central government only CBI, IT department: Narendra Modi

केंद्र हमें धमकाने के लिए CBI का इस्तेमाल कर रही है: मोदी

केंद्र हमें धमकाने के लिए CBI का इस्तेमाल कर रही है: मोदीमुंबई : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने केंद्र की कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पर हमला करते हुए उसपर आरोप लगाया कि वह उन्हें निशाना बनाने के लिए सीबीआई का दुरूपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि वह इस तरह की धमकियों से नहीं डरेंगे।

उन्होंने यहां हवाई अड्डे पर भाजपा समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में सरकार सत्ता की ओर हमारे बढ़ते कदम को रोकना चाहती है। उन्हें हमें धमकाने के लिए सीबीआई को उतार दिया है। सीबीआई मुलायम सिंह यादव और मायावती को चुप करा सकती है लेकिन मुझे नहीं।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद शहर में पहली बार आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मोदी का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘वह हर समय सीबीआई का डर हममें पैदा करने की कोशिश कर रही है। मैं सीबीआई, आईबी रॉ या दुनिया की किसी भी एजेंसी से कभी नहीं डरूंगा। मोदी, मोदी’ की पुकार के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी अगवानी के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हुई भीड़ दिल्ली में सरकार में घबराहट पैदा कर देगी।

उन्होंने कहा, ‘वे (केंद्र) जानते हैं कि जो लोगों के साथ उनके अच्छे और बुरे समय में हैं वे केंद्र में अपनी सरकार बनाएंगे। अब यहां भीड़ उनमें और घबराहट पैदा कर देगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अमेरिका में हैं लेकिन लोगों को विश्वास नहीं है कि उनकी यात्रा से देश को कोई लाभ होगा। उन्होंने कहा कि मैं छत्रपति शिवाजी की भूमि पर हूं। मैं चाहता हूं कि यह धरती मुझे आशीर्वाद दे ताकि मैं शोषितों, वंचितों की सेवा कर सकूं। मैं चाहता हूं कि यह धरती मुझे आशीर्वाद दे ताकि मैं कोई गलती नहीं करूं।

सीबीआई गुजरात दंगों और फर्जी मुठभेड़ के कई मामलों की जांच कर ही है जिसमें मोदी के कुछ करीबी सहायकों से एजेंसी ने पूछताछ की है। उनके आलोचकों ने इन मामलों से मोदी का नाम जोड़ा है लेकिन अब तक सीबीआई ने उन्हें नामजद नहीं किया है। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने भीड़ से कहा कि देश की तकदीर को इन ‘बेईमान’ लोगों पर नहीं छोड़ा जा सकता। उन्होंने कहा कि इन लुटेरों के साथ युवाओं के भविष्य को नहीं छोड़ा जा सकता। आप लंबे समय तक कष्ट नहीं सहेंगे। हम दिल्ली में सत्ता में आ रहे हैं। (एजेंसी)



First Published: Monday, September 30, 2013, 19:20

comments powered by Disqus