Last Updated: Thursday, October 4, 2012, 18:03
चेन्नई : मदुरै में करोड़ों रुपए के अवैध ग्रेनाइट खनन घोटाले की चल रही जांच के सिलसिले में पुलिस ने आज इस मामले में आरोपी और केंद्रीय मंत्री एम.के. अलागिरी के बेटे दुरै दयानिधि की फिल्म निर्माण कंपनी पर छापे मारे।
सूत्रों ने बिना ब्यौरा दिए बताया कि मदुरै की पुलिस टीम ने दयानिधि की सिनेमा कंपनी के परिसरों में यहां करीब एक घंटे तक तलाशी ली। दयानिधि और नौ अन्य पर आरोप है कि उनकी कंपनियों ने बिना अनुमति के बालू और ग्रेनाइट का खनन किया। पुलिस ने दयानिधि और ओलिम्पस ग्रेनाइट्स प्रोइवेट लिमिटेड में उनके साझेदार नागराजन पर सरकारी भूमि का अतिक्रमण करने और अवैध तौर पर बड़ी मात्रा में ग्रेनाइट का खनन करने का आरोप लगाया है।
मदुरै के जिलाधिकारी यू सहायम की रिपोर्ट के बाद सरकार ने कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जिसमें अवैध ग्रेनाइट खनन से 16,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ ने 25 सितंबर को मामले में दयानिधि की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 4, 2012, 18:03