केंद्रीय मंत्री नटराजन ने की करूणानिधि से मुलाकात-Union Minister Karunanidhi`s meeting with Natarajan

केंद्रीय मंत्री नटराजन ने की करूणानिधि से मुलाकात

केंद्रीय मंत्री नटराजन ने की करूणानिधि से मुलाकातचेन्नई : केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता जयंती नटराजन ने शुक्रवार को द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि से उनके आवास पर मुलाकात की। इससे एक ही दिन पहले करूणानिधि ने कहा था कि राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों में प्रत्याशी उतारने के लिए उनकी पार्टी दूसरों से विचार-विमर्श करेगी।

तमिलनाडु से राज्यसभा की छह सीटों के लिए आगामी 27 जून को होने वाले चुनावों के लिहाज से इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। हालांकि नटराजन ने संवाददाताओं को बताया कि वह करूणानिधि को उनके जन्मदिवस की बधाई देने आई थीं। बीते तीन जून को करूणानिधि 90 वर्ष के हो गए हैं।

राज्यसभा चुनावों पर कांग्रेस के रूख के बारे में पूछे जाने पर पर्यावरण मंत्री ने कहा कि इसका फैसला उनकी पार्टी करेगी। द्रमुक ने श्रीलंकाई तमिलों के मसले की वजह से बीते मार्च में संप्रग से गठबंधन तोड़ लिया था। करूणानिधि ने कल कहा था कि राज्यसभा चुनावों में एक प्रत्याशी उतारने के बारे में द्रमुक दूसरी राजनैतिक पार्टियों से विचार विमर्श करेगी।

जब उनसे पूछा गया कि क्या द्रमुक ने माकपा से सहयोग मांगा है तो उन्होंने कहा कि हमने किसी पार्टी विशेष से सहयोग नहीं मांगा। हम सभी पार्टियों से बात करेंगे। चुनावों में जीतने के लिए हर प्रत्याशी को 34 प्रथम वरीयता मतों की जरूरत होती है। 23 विधायकों वाली द्रमुक को प्रत्याशी उतारने के लिए और जीत सुनिश्चित करने के लिए दूसरी पार्टियों के सहयोग की जरूरत है। कांग्रेस के पांच विधायक हैं।

234 सदस्यीय विधानसभा में 151 का संख्याबल रखने वाली सत्ताधारी अन्नाद्रमुक कम से कम चार सीटें जीत सकती है। अन्नाद्रमुक ने पांच प्रत्याशी उतारे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 14, 2013, 15:12

comments powered by Disqus