Last Updated: Saturday, March 16, 2013, 09:05

नई दिल्ली : एक केन्द्रीय मंत्री ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर उन पर निशाना साधा कि आपराधिक आरोप झेल रहे सांसदों और विधायकों से अच्छे कानून पारित करने की उम्मीद नहीं की जा सकती। मंत्री आरपीएन सिंह ने केजरीवाल के लिए कहा, ‘‘आप अभी राजनीति में नए हैं।’’ केवल राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को चुनावों में टिकट दिये जाने के आरोपों के जवाब में केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी और आरपीएन सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है और कई चुनावों में ‘आम लोग’ जीते हैं।
केजरीवाल ने कहा कि सांसदों और विधायकों पर आपराधिक आरोपों को देखते हुए उनसे बेहतर कानूनों को पारित कराने की उम्मीद नहीं की जा सकती। इसमें हितों को टकराव है। इस पर सिंह ने कहा, ‘‘आप राजनीति में नये हैं। दिल्ली में चुनावों में खड़े होइए और देखिए कि आप कितने सही हैं।’’
First Published: Saturday, March 16, 2013, 09:05