Last Updated: Sunday, March 3, 2013, 15:27
नई दिल्ली : सरकार ने पारदर्शिता एवं सूचना प्रसार प्रहरी के रूप में स्थापित केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) की आलोचना की है। यह आलोचना आरटीआई अपीलों और शिकायतों के संबंध में गलत जानकारी प्रकाशित करने के लिए की गयी है जिनका उपयोग संसद के सवालों के उत्तर देने के लिए किया जाना था।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने अपीलों और शिकायतों के संबंध में आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित सूचना एवं वास्तविक संख्या के बीच अंतर का मुद्दा उठाया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को भाजपा के दो सांसदों वीरेंद्र कश्यप और वीरेंद्र कुमार के सवालों के संबंध में लोकसभा को जानकारी देने के लिए इन आंकड़ों की जरूरत थी।
इस विषय से जुड़े अधिकारी दंग रह गए जब उन्हें पता लगा कि आयोग की वेबसाइट के अनुसार अप्रैल 2012 को 28,136 अपील और शिकायतें निपटारे के लिए लंबित थीं। अधिकारी ने फाइल पर टिप्पणी की कि सभी नौ आयुक्तों और मुख्य सूचना आयुक्त के पास लंबित अपीलों और शिकायतों की संख्या 31 मार्च 2012 को 16,319 थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 3, 2013, 15:26