केजरीवाल और राय की तबियत हुई खराब

केजरीवाल और राय की तबियत हुई खराब

नई दिल्ली: भ्रष्टाचार निवारक सख्त लोकपाल की मांग को लेकर जंतर मंतर पर 25 जुलाई से अनशनरत टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल और गोपाल राय की बिगड़ रही सेहत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की मंगलवार को सलाह दी। लेकिन दोनों ने चिकित्सकों की सलाह खारिज कर दी है।

अनशनरत चार नेताओं की नियमित स्वास्थ्य जांच के बाद टीम अन्ना के चिकित्सा दल के चिकित्सकों व राम मनोहर लोहिया अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि केजरीवाल औ राय की सेहत अच्छी नहीं है।

एक चिकित्सक ने जंतर मंतर पर मंच से घोषणा की कि अन्ना हजारे और मनीष सिसोदिया का स्वास्थ्य स्थिर है, लेकिन केजरीवाल और राय को अस्पताल में भर्ती कराया जाना चाहिए। राय की तबियत सोमवार से ही ठीक नहीं है और उनका पल्स रेट बहुत नीचे आ गया है। मधुमेह के मरीज केजरीवाल का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है।

लेकिन केजरीवाल और राय ने अस्पताल में भर्ती होने या दवा लेने से इंकार कर दिया है। केजरीवाल ने कहा, "हम यहां अपने देश के लिए अपना जीवन कुर्बान करने आए हैं। अस्पताल में भर्ती होने के लिए नहीं। चिकित्सक हमसे अस्पताल में भर्ती होने के लिए कह रहे हैं, लेकिन हम उन्हें बता देना चाहते हैं कि हमारे पास अभी भी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पर्याप्त शक्ति है। और यदि सरकार ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो उसे इसका खामियाजा भुगतना होगा।"

केजरीवाल, राय और सिसोदिया 25 जुलाई से ही अनशन पर हैं, जबकि अन्ना ने रविवार को अनशन शुरू किया। इन चारों के साथ 350 अन्य समर्थक भी अनशन पर बैठे हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 31, 2012, 14:56

comments powered by Disqus