केजरीवाल का आंदोलन फिलहाल टला, खुर्शीद को फिर घेरेंगे

केजरीवाल का आंदोलन फिलहाल टला, खुर्शीद को फिर घेरेंगे

केजरीवाल का आंदोलन फिलहाल टला, खुर्शीद को फिर घेरेंगेनई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल और नि:शक्त लोगों के एक समूह ने केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित चार दिवसीय धरना सोमवार को समाप्त कर दिया और उत्तर प्रदेश के फ़र्रुख़ाबाद में उनके खिलाफ एक नवंबर से ताजा मुहिम शुरू करने का ऐलान किया। खुर्शीद फ़र्रुख़ाबाद संसदीय सीट से ही लोकसभा सदस्य चुने गए हैं।

केजरीवाल ने यह आरोप भी लगाया कि खुर्शीद को समर्थन दे रही कांग्रेस और उच्चतम न्यायालय में आय से अधिक संपत्ति के मुकदमे का सामना कर रहे सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के बीच समझौता हुआ है।

संसद मार्ग पर अपने विरोध-प्रदर्शन के समापन की घोषणा करते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय से मिलने के बाबत कोई जवाब नहीं मिला है और अब वह अपनी लड़ाई फ़र्रुख़ाबाद में जारी रखेंगे।

केजरीवाल ने कहा, अब स्वयंसेवक फ़र्रुख़ाबाद जाएंगे। हमें खुर्शीद के खिलाफ और दस्तावेज मिल रहे हैं। जनता अगले चुनावों में उनके खिलाफ एक नि:शक्त को खड़ा करेगी और उन्हें हराएगी।

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस और भाजपा एवं सपा जैसी दूसरी पार्टियों का असली चेहरा सामने आ जाने का दावा करते हुए केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा, उनका भी असली चेहरा सामने आ चुका है। वह बोलते नहीं हैं। कांग्रेस एवं भाजपा हाथ मिलाए हुए हैं। अगले कुछ दिनों में भाजपा अध्यक्ष गडकरी का सच भी सामने आएगा।

केजरीवाल ने कहा कि अन्ना हजारे ने जो ‘खारिज करने के अधिकार’ की मांग रखी थी यदि देश में वह मान ली गई होती तो ये लोग चुने नहीं जाते। उन्होंने कहा, इस दशहरे के दौरान हमें रावण (और मेघनाद एवं कुंभकरण) का पुतला दहन नहीं करना चाहिए। हमें उनके पुतले नहीं जलाने चाहिए। हमें तीन लोगों को चुनना चाहिए जो मौजूदा समय के रावण हैं।

केजरीवाल ने यह भी कहा कि वे किसानों की महापंचायत में हिस्सा लेंगे और जमीन से जुड़े करारों में रॉबर्ट वाड्रा, डीएलएफ और अन्य कंपनियों के कथित संबंधों का खुलासा करेंगे। उन्होंने दिल्लीवासियों से दो नवंबर की शाम एक घंटे के लिए अपने घरों की बत्तियां बुझाने की अपील की ताकि राजधानी में बिजली की दरों में हुई बढ़ोत्तरी का विरोध किया जा सके। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 15, 2012, 18:30

comments powered by Disqus