केजरीवाल का धरना खत्म, 17 को करेंगे बड़ा खुलासा

केजरीवाल का धरना खत्म, 17 को करेंगे बड़ा खुलासा

केजरीवाल का धरना खत्म, 17 को करेंगे बड़ा खुलासाज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के इस्तीफे की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अपना विरोध-प्रदर्शन फिलहाल खत्म कर दिया। केजरीवाल ने कहा कि वह एक नवंबर से खुर्शीद के निर्वाचन क्षेत्र फ़र्रुख़ाबाद में विरोध-प्रदर्शन करेंगे।

केजरीवाल ने खुर्शीद के ट्रस्ट पर लगे आरोपों पर चुप्पी साधे रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां मिली हुई हैं।

केजरीवाल ने कहा कि देश की व्यवस्था भ्रष्ट हो गई है और आगामी 17 अक्टूबर को वह बड़ा खुलासा करेंगे।

इसके पहले, सामाजिक कार्यकर्ता से राजनेता बने केजरीवाल ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपने ट्रस्ट की ओर से जिन लोगों को विकलांगता से सम्बंधित उपकरण देने की बात कही है, वे `काल्पनिक नाम` हैं। केजरीवाल ने कहा कि आईएसी के सदस्यों ने उन लोगों के बारे में पता लगाने की कोशिश की, जिन्हें ट्रस्ट की ओर से ह्वील चेयर, सुनने वाले उपकरण, तिपहिया उपलब्ध कराने की बात कही गई है, लेकिन इनमें से अधिक नाम `काल्पनिक` पाए गए।

First Published: Monday, October 15, 2012, 16:22

comments powered by Disqus