Last Updated: Friday, October 12, 2012, 08:36

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम आज पीएमओ आवास का घेराव करेंगे। पूर्व योजना में बदलाव करते हुए अरविंद केजरीवाल और उनके विकलांग समर्थक आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास का घेराव करने की बजाय अब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास की ओर मार्च करेंगे।
केजरीवाल की ओर से यह मार्च कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ उनके गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) में कथित कदाचार के लिए कार्रवाई की मांग को लेकर किया जा रहा है।
विकलांगों के साथ धोखे को मुद्दा बनाकर केजरीवाल प्रधानमंत्री आवास के बाहर धरना देने वाले हैं। अपनी ताकत बढ़ाने के लिए केजरीवाल ने शारीरिक रूप से कमजोर लोगों की एक सेना भी खड़ी कर ली है। ये सब लोग भी धरना में केजरीवाल के साथ रहेंगे।
केजरीवाल ने घोषणा की थी कि वह सोनिया गांधी के आवास का घेराव करने में विकलांग जनों के साथ शामिल होंगे लेकिन उनके सहयोगियों ने कहा कि विकलांगों जनों के साथ चर्चा के बाद उनकी योजना में कुछ परिवर्तन हुए हैं और अब वे प्रधानमंत्री के आवास की ओर से मार्च करेंगे।
First Published: Friday, October 12, 2012, 08:36