`केजरीवाल की पार्टी का समर्थन करेगी टीम अन्ना`

`केजरीवाल की पार्टी का समर्थन करेगी टीम अन्ना`

`केजरीवाल की पार्टी का समर्थन करेगी टीम अन्ना`हैदराबाद : नई टीम अन्ना की सदस्य किरन बेदी ने आज यहां कहा कि चुनावों में टीम अन्ना अरविन्द केजरीवाल की प्रस्तावित राजनीतिक पार्टी का समर्थन कर सकती है। उन्होंने ‘इंडियन स्कूल आफ बिजनेस लीडरशिप समिट 2013’ के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘हम किसी भी ईमानदार उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। चूंकि वह (केजरीवाल) ईमानदारी को बढ़ावा दे रहे हैं, जाहिर तौर पर वह हमारे समर्थन के योग्य हैं।’

किरन बेदी ने कहा कि टीम अन्ना के केजरीवाल के साथ कोई मतभेद नहीं हैं। सामाजिक कार्यकर्ता से नेता बने केजरीवाल ने भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए चुनावी रास्ता अपनाया है। रक्षा, विदेश मामलों और कानून जैसे मुद्दों पर प्रधानमंत्री को जनलोकपाल विधेयक के दायरे से बाहर रखने के बारे में उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर आगे भी बहस होनी है। उन्होंने कहा, ‘हम प्रवर समिति की सिफारिशों का इंतजार कर रहे हैं। मुझे लगता है कि सिफारिशों का सबसे महत्वपूर्ण भाग यह होगा कि सीबीआई निष्पक्ष कैसे होगी, निदेशक का चयन कैसे निष्पक्ष होगा और उनकी फिर से नियुक्ति हो सकती है या नहीं और इसके अलावा वह लोकपाल के अधीन होगा या नहीं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, November 23, 2012, 18:35

comments powered by Disqus