Last Updated: Friday, November 23, 2012, 19:30

नई दिल्ली : समाजसेवा से राजनीति में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह सोमवार को अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे। एक टीवी कार्यक्रम में प्रश्नों का उत्तर देते हुए केजरीवाल ने लोगों को पार्टी में शामिल होने का आह्वान किया।
उन्होंने शुक्रवार को कहा, `प्रस्तावित राजनीतिक पार्टी का ढांचा तैयार करने के लिए वर्तमान में हमारे विशेषज्ञ 30 अलग-अलग विषयों पर काम कर रहे हैं। हम जल्द ही लोगों को इस प्रारूप पर विचार व्यक्त करने के लिए आमंत्रित करेंगे।`
जब केजरीवाल से पूछा गया कि वह अपने आरोपों को अंतिम निष्कर्ष तक क्यों नहीं पहुंचाते हैं तो केजरीवाल ने कहा, `न तो मैं केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का निदेशक हूं और न ही मुख्य न्यायाधीश और न ही प्रधानमंत्री। तो फिर मैं कैसे जांच कर सकता हूं। न्यायालय जांच नहीं करती बल्कि मामले की सुनवाई करती है। सीबीआई पर मामले की जांच की जिम्मेदारी है और वह सरकार के निर्देशों पर काम करती है।`
उन्होंने कहा, `ऐसा नहीं है कि सीबीआई में योग्य अधिकारी नहीं हैं बल्कि उन्हें राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण काम करने से रोका जाता है।` केजरीवाल ने कहा कि 50 सालों में सीबीआई ने सिर्फ तीन पड़े राजनीतिज्ञों नरबहादुर भंडारी, सुखराम एवं बंगारु लक्ष्मण को जेल भेजने में सफलता पाई है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 23, 2012, 19:30