Last Updated: Saturday, October 20, 2012, 09:31

इलाहाबाद : इलाहाबाद उच्च न्यायालय में आज अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के एक असंतुष्ट सहयोगी ने याचिका दायर कर दोनों कार्यकर्ताओं और कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की ओर से संचालित एनजीओ को मिलने वाले चंदे और कामकाज की जांच करने की मांग की।
भंग की गई टीम अन्ना के सदस्य राजू पारूलेकर की ओर से दायर जनहित याचिका में की गयी घोषणा में अपने आप को गौतम बुद्ध नगर का एक पत्रकार बताते हुए उन्होंने खुर्शीद, केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की ओर संचालित एनजीओ में राजनीतिक हस्तक्षेप की स्वतंत्र जांच किये जाने की मांग की।
जनहित याचिका पर कार्यकारी न्यायाधीश न्यायमूर्ति अमिताव लाला और न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार सिंह बघेल की खंडपीठ में सुनवाई की और मामले की अगली सुनवाई के लिए 29 अक्तूबर की तारीख निर्धारित की। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 20, 2012, 09:31