Last Updated: Wednesday, October 10, 2012, 21:21
नई दिल्ली : कांग्रेस को राबर्ट वाड्रा के खिलाफ अरविंद केजरीवाल के आरापों के पीछे विपक्षी हाथ दिख रहा है और उसका आरोप है कि जब कभी भी पार्टी आर्थिक सुधारों के लिए आगे बढ़ती है उसके विरोधी इसी तरह की नकारात्मकता लेकर आते हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने संवाददाताओं से बातचीत में इसे एक ‘झूठी अफवाह’ करार देते हुए इस बात को खारिज किया कि वाड्रा के खिलाफ आरोपों से बने माहौल ने 25 साल पहले राजीव गांधी पर लगे बोफोर्स रिश्वत के आरोपों की याद दिला दी है। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य नहीं है कि हर समय जब हम सुधार लाए हैं, विपक्ष के पास योगदान के लिए कुछ नहीं होता, उनका रवैया नकारात्मक रहा है। हम पहले भी इस तरह की नकारात्मकता झेल चुके हैं। यह कोई नई बात नहीं है जिससे हम निपट नहीं सकते। यह सरकार सुधारों के पथ पर आगे बढ़ेगी।
उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हवा में तीर चला रहे हैं उनके आरोप उटपटांग हैं क्योंकि हरियाणा सरकार की कोई जमीन नहीं थी जिसे डीएलएफ को दिया गया। इस तरह की अस्पताल के लिए चिह्नित कोई भूमि नहीं थी। चौधरी ने कहा कि यह आश्चर्य और दुर्भाग्य की बात है कि पुख्ता सबूतों के बगैर इन आरोपों को इतना तरजीह दी जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 10, 2012, 21:21